• एशिया की सबसे बड़ी मैराथन के 21वें संस्करण में दिखाया दमखम
• बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर दौड़े आयुष; परिवार ने किया भव्य स्वागत
भीलवाड़ा (स्मार्ट हलचल)भीलवाड़ा के आयुष मुरारका ने फिटनेस और जज्बे की अद्भुत मिसाल पेश करते हुए टाटा मुंबई मैराथन 2026 को सफलतापूर्वक पूरा किया है। 18 जनवरी को आयोजित इस वैश्विक दौड़ में आयुष ने भीलवाड़ा का प्रतिनिधित्व किया।
एशिया की सबसे बड़ी मैराथन का हिस्सा बने आयुष
टाटा मुंबई मैराथन का इस बार 21वां संस्करण था। यह दौड़ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से शुरू होकर मरीन ड्राइव और बांद्रा-वर्ली सी लिंक जैसे मुंबई के प्रमुख लैंडमार्क से होकर गुजरी। आयुष ने 42 किलोमीटर की ‘फुल मैराथन’ श्रेणी में हिस्सा लिया और 69,000 से अधिक प्रतियोगियों के बीच 4996वां स्थान हासिल किया।
सफलता के पीछे परिवार का संबल
आयुष ने अपनी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि परिवार के समर्थन के बिना यह संभव नहीं था। उन्होंने अपने दादा-दादी श्री बनवारी लाल अग्रवाल व श्रीमती सीता देवी अग्रवाल और माता-पिता श्री संजय अग्रवाल व श्रीमती पूनम अग्रवाल का आभार जताया।
“मैराथन केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती की परीक्षा है। घर लौटने पर जिस तरह से मेरा स्वागत हुआ, उसने मेरी सारी थकान मिटा दी।” — आयुष मुरारका













