किशन खटीक/
रायपुर 16 अगस्त
साधु महाराज की जय के साथ रायपुर समता भवन में मुमुक्षु प्रीति साखला का सम्मान समारोह शुरू हुआ l
ज्ञात हो कि प्रीति साखला 30 सितंबर 2025 को आचार्य भगवन एक हजार आठ श्री राम लाल जी महाराज साहब के सानिध्य में देशनोक बीकानेर में जैन साध्वी बनने जा रही है । उनके सम्मान में आयोजित
सभा का संचलन राधेश्याम कबरा ने किया तथा साधुमार्गी संघ के अध्यक्ष कन्हैया लाल बोरदिया ने सभी का स्वागत किया समता भवन की जानकारी दी ।
वर्धमान जैन श्रावक संघ ने मुमुक्षु के प्रति भवनाए व्यक्त की तथा अभिनंदन पत्र और उपरने के द्वारा सम्मनित किया । कवि नवीन जैन नव बीगोद ने कविता के माध्यम से दीक्षा का महत्व बताया । प्रभावना गणपति सोहन लाल चौरडिया के द्वारा रखी गई और मंगल पाठ के साथ सभा का समापन हुआ मुमुक्षु बहन का बस स्टैंड से पैदल यात्रा के साथ जुलूस निकाला गया।नारों के साथ जय गुरु नानक जय गुरु राम भगवान महावीर की जय के साथ सभी संघों से सदस्य समता भवन पहुंचे। चेतन सुखलेचा, नरेन्द्र कोठारी ,दलपत डांगी ने जुलूस की व्यवस्थाएं देखी । इस अवसर पर साधुमार्गी जैन संघ भीलवाड़ा अध्यक्ष बलवंत रांका,गंगापुर कैलाश कोठारी ,रायपुर कन्हैयालाल बोरदिया,देवरिया छीतरमल सुरिया चिलेश्वर मुकेश कालिया , वर्धमान जैन श्रावक संघ रायपुर अध्यक्ष प्रभु लाल मांडोत, नांदशा जेठमल हिरण, सगरेव रतनलाल चौरडिया, पीथा का खेड़ा पारसमल जैन ,सरपंच रामेश्वर लाल छीपा , उपप्रधान प्रतिभा सोमानी ,महावीर इंटरनैशनल अध्यक्ष शंकर लाल देरासिया,पेंशन विभाग सचिव चब्दशेखर देशांतरी , पत्रकार अशोक सुखलेछा,प्रभु लाल कुम्हार , नवीन कुमार बाबेल आदि उपस्थित थे।