बानसूर। स्मार्ट हलचल/स्थानीय नगरपालिका प्रशासन द्वारा बिना राजकीय स्वीकृति के कृषि भूमि पर बनाई गई कॉलोनियों पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई। अधिशाषी अधिकारी विशाल यादव ने बताया कि पूर्व में जारी आम सूचनाओं और नोटिस के पश्चात भी कृषि भूमि पर बिना राजकीय स्वीकृति व बिना ले आउट पास करवाए निर्माण कार्य किया जा रहे है। शुक्रवार को 11 कॉलोनियों पर पालिका के द्वारा कार्यवाही की गयी। अधिशाषी अधिकारी ने बताया कि शेष बची अवैध कॉलोनियों पर आगामी दिवसों में कार्यवाही कि जायेंगी। साथ ही आमजन से अपील करते हुए कहा कि भूमि खरीदने से पहले भूमि का कन्वर्ट व 90 क के बारे में जानकारी जरूर ले और उन ही कॉलोनियों में भूमि व प्लाट की खरीद व बेचान करे।