Homeराजस्थानकोटा-बूंदीईओ मोती शंकर नागर ने संभाली नगर पालिका की कमान

ईओ मोती शंकर नागर ने संभाली नगर पालिका की कमान

ईओ मोती शंकर नागर ने संभाली नगर पालिका की कमान

भूखंड बेचकर नगर पालिका की बढ़ाएंगे आमदनी- ईओ मोती शंकर नागर

 लखन झांझोट

लाखेरी-स्मार्ट हलचल/नगर पालिका में पिछले करीब 2 माह से रिक्त चल रहे अधिशाषी अधिकारी के पद पर सोमवार को ईओ मोती शंकर नागर ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। दरअसल 22 दिसंबर को लाखेरी ईओ सुरेंद मीणा का स्थानांतरण हो जाने के बाद से अधिशाषी अधिकारी का पद रिक्त होने से शहर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी बीच 15 फरवरी को स्वायत शासन विभाग ने आदेश जारी कर ईओ मोती शंकर नागर को लाखेरी पद भार ग्रहण करने के निर्देश दिए थे। नागर पूर्व में भी करीब 7 माह तक लाखेरी नगर पालिका की कमान संभाल चुके हैं।पद भार ग्रहण करने के बाद ईओ मोती शंकर नागर ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में आमजन से जुड़े कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। साथ ही नगर पालिका की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए अप्रूवल कॉलोनी में भूखंड बेचकर पालिका की आमदनी बढ़ाई जाएगी। वहीं नगर पालिका में अस्थाई रूप से कार्यरत श्रमिकों का 6 माह से बकाया भुगतान शीघ्र करवाया जाएगा, पालिका का डाटा ऑनलाइन संधारित एवं रुके हुए विकास कार्यों को गति दी जाएंगी।नागर ने कर्मचारियों को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।नागर ने बताया कि पालिका की कार्यशाली में सुधार कर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।साथ ही ड्यूटी टाइम को लेकर कर्मचारियों को पाबंद किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES