Homeराज्यउत्तर प्रदेशनगर आयुक्त द्वारा समस्त विभागों को अत्यंत कड़े दिशा निर्देश जारी किए,Municipal...

नगर आयुक्त द्वारा समस्त विभागों को अत्यंत कड़े दिशा निर्देश जारी किए,Municipal Commissioner Guidelines

नगर आयुक्त द्वारा समस्त विभागों को अत्यंत कड़े दिशा निर्देश जारी किए

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/जलकल विभाग को प्रत्येक दिन जोनवार निरीक्षण कर समस्त सीवर लाइन के टूटे या खुले मैनहोल को उसी दिन कवर करने के निर्देश दिए तथा तीन दिन में इस आशय का प्रमाण पत्र मांगा गया है कि किसी भी जोन में कोई भी मैनहोल वर्तमान स्थिति में बिना कवर या टूटा फूटा नहीं है, व नियमित रूप से सुपरवाइजर व अवर अभियंता एक रजिस्टर बनवाकर दर्ज करेंगे व यथोचित कार्रवाई करेंगे। भविष्य की किसी भी घटना के लिए कार्यदाई संस्था व विभाग के सुपरवाइजर अवर अभियंता व नगर अभियंता महाप्रबंधक की जिम्मेदारी होगी।

समस्त अभियंत्रण विभाग स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी समस्त सड़कों गलियों का निरीक्षण कर प्रत्येक दिन रिपोर्ट देंगे व रजिस्टर में दर्ज करेंगे, यदि कहीं खुला मैनहोल पाया जाता है तो तत्काल जलकल विभाग उस पर कार्रवाई करेगा।

मार्ग प्रकाश विभाग द्वारा अगले सात दिनों में समस्त क्षेत्र के मार्ग प्रकाश के खम्बो पर खुले जंक्शन बॉक्स को कवर करने व टेपिंग करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं व प्रतिदिन उनके द्वारा जंक्शन बॉक्स सही करने व अर्थिंग सही करने की भी समीक्षा की जाएगी। मार्ग प्रकाश के खम्बो पर विद्युत करंट के कारण किसी भी दुर्घटना के लिए कार्यदाई संस्था ईईएएल व विभाग के अवर अभियंता, सहायक अभियंता व मुख्य अभियंता भी जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।

दिनांक 23.4.2024 की दुर्घटना के तथ्योंपारक जांच कर विभागीय घोर लापरवाही के दृष्टिगत कारदाई संस्था एस.के. कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्ट किए जाने व संबंधित जलकल विभाग के सुपरवाइजर अच्छे लाल, अवर अभियंता गया प्रसाद सिंह तथा अधिशासी अभियंता मनोज शुक्ला के विरुद्ध कड़ी विभागीय कार्यवाही हेतु शासन को जांच आख्या प्रेषित की जा रही है। भविष्य में किसी विभागीय लापरवाही के कारण कोई दुखद दुर्घटना ना हो इसके लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी निर्धारित कर दी गई है।

इसी क्रम में आज सभी विभागों को दिए दिशा निर्देशों के उपरांत नगर निगम क्षेत्र में कुल 72 सीवर मैनहोल को ठीक व बदल गया है तथा यह कार्रवाई प्रतिदिन जारी रहेगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES