( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/ स्मार्ट हलचल|शहर के 200 फिट रिंग रोड नेहरू विहार के सेक्टर 18 के पार्क के सामने सड़क के किनारे डाल रहे है साथ ही तेली समाज प्रदेश प्रवक्ता शिवलाल तेली ने बताया कि शहर में स्वच्छ भारत मिशन बहुत ही खतरनाक साबित हो रहा है कॉलोनी वासियों का कहना है कै दम घुटने जैसी स्थिति बनी हुई है एवं आवारा कुत्तों का लगा रहता है जमावड़ा दुर्गन्ध से नेहरू विहार के लोगों का रहना दुश्वार है रात्रि 8:00 बजे बाद घर से बाहर जाना भी कुत्तों के डर से मुसीबत बनी हुई है भवानी नगर के आसपास चलने वाले अवैध मांस की दुकाने वालों द्वारा पशु पक्षियों के काटने के बाद बचेे हुए अपशिष्ट को रिंग रोड के किनारे डाल देते है जिसे रोजाना लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है साथ ही स्थानीय लोगों ने बताया कि इस विषय पर कहीं बार नगर निगम को सूचना दी गई लेकिन इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया जिसे लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है साथ ही क्षेत्र वासियों का कहना है कि अगले 24 घंटे के अंदर इस गंदगी से छुटकारा नहीं मिला तो आगे की जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी I