अनिल कुमार
ब्यावर।स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां एवं रैलियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को शहर में सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।अभियान की शुरुआत नगर परिषद परिसर से की गई। इसके तहत स्टेशन रोड, चांग गेट, कॉलेज रोड एवं पार्श्वनाथ रोड पर दुकानों द्वारा किए गए स्थाई व अस्थाई अतिक्रमणों को पीले पंजे की सहायता से हटाया गया। साथ ही सड़कों पर लगे विज्ञापन साइन बोर्ड भी हटाए गए।
कार्रवाई के दौरान अस्थाई रूप से लगी ठेलियों तथा सर्दी के गर्म कपड़े बेचने वाली दुकानों पर जुर्माना रसीदें काटी गईं। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर रखे जनरेटर सेट पर भी जुर्माना लगाकर संबंधित बैंक मैनेजर को रसीद सौंपी गई।
इस संयुक्त अभियान में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ओ.पी. देवेंद्र, नगर परिषद के सहायक अभियंता कपिल गोरा, के.सी. मीणा सहित नगर परिषद का अन्य स्टाफ भी मौके पर मौजूद रहा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।


