Municipal Council Commissioner
मदन मोहन गर्ग
स्मार्ट हलचल/गंगापुर सिटी। काफी समय से रिक्त चल रहे स्थाई आयुक्त के पद पर गंगापुर सिटी नगर परिषद को स्थाई आयुक्त मिल गई है। स्वायत शासन विभाग के आदेश अनुसार बुधवार को श्रीमती रिंकल गुप्ता ने नगर परिषद गंगापुर सिटी आयुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। आयुक्त गुप्ता ने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कार्यालय प्रभारी मनमोहन दुबे से कार्यालय की व्यवस्थाओं एवं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी ली। श्रीमती रिंकल गुप्ता राजस्थान नगर पालिका सेवा 2008 बैच की अधिकारी हैं।श्रीमती रिंकल गुप्ता ने कोटा नगर निगम, बारां नगर परिषद, चित्तौड़गढ़ नगर परिषद सहित कई जगह बखूबी अपने पद पर रहते हुए पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्यभार संभाल चुकी है। साथ ही श्रीमती रिंकल गुप्ता ने एक ईमानदार अधिकारी के रूप में जहां भी अपनी सेवाएं दी है वहां अपनी स्वच्छ छवि के कारण महिला अधिकारी के रूप में अपनी अलग पहचान कायम की है।