कांग्रेस नेता का नगर परिषद के एक ठेकेदार पर आरोप
बून्दी। स्मार्ट हलचल/बीबनवा रोड स्थित लवकुश कॉलोनी में खनिज विभाग कार्यलय के पास हो रहा है सरकारी भूमि पर बड़े अवैध निर्माण को शिकायत के बाद नगर परिषद के अतिक्रमण दस्ते ने रुकवाकर निर्माण सामग्री को हटाया। पिछले कुछ दिनों से यहां नगर परिषद की रोक के बावजूद अवैध निर्माण कार्य बदस्तूर जारी था। अतिक्रमियों ने नगर परिषद प्रशासन की रोक के बाद भी रविवार को अवकाश का फायदा उठाकर निर्माण कार्य जारी रखा था। क्षेत्रवासियों की शिकायत के बाद मौके पर पहुँचे अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारियों ने अवैध निर्माण को रुकवाकर निर्माण सामग्री को जप्त करने की कार्यवाही को अंजाम दिया। इस अवैध निर्माण कार्य मे नगर परिषद के एक ठेकेदार की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।
राज बदलते ही बूंदी में अतिक्रमण करने वाले भू माफिया हुए सक्रिय
कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में राज बदलते ही बूंदी में अतिक्रमण करने वाले भू माफिया सक्रिय हो गए। चुनाव में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले नेताजी के मर्जी दान भाजपा कार्यकर्ता अतिक्रमण करने में लगे हुए। शर्मा ने आरोप लगाया कि बीबनवा रोड स्थित लवकुश कॉलोनी में सरकारी भूमि पर बड़ा अतिक्रमण अवकाश के दिनों का लाभ लेकर किया जा रहा था। अवैध अतिक्रमण पर अवैध निर्माण भाजपा के एक पूर्व पार्षद और पार्षद का चुनाव लड़कर पराजित हुए एक ठेकेदार की भाजपा कार्यकर्ता की मंडली करवा रही है।