रणवीर सिंह चौहान
भवानी मंडी। स्मार्ट हलचल /हर-घर तिरंगा हर घर स्वच्छता की अलख जगाने के लिए भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया|राज्य सरकार एवं स्वायत्त शासन विभाग के निर्देशानुसार ’’हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत देश की स्वतन्त्रता के उपलक्ष में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों द्वितीय फेज में आज नगरपालिका भवानीमण्डी द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। रैली बेण्ड बाजे व डीजे के साथ नगर पालिका कार्यालय भवानीमण्डी से प्रारम्भ होकर नागरिक बैंक होते हुए बाराह दुकान चौराहा होते हुए पचपहाड रोड से लालचन्द आदर्श विद्या मन्दिर से सिन्धी मोहल्ला केतडी बाजार होते हुए आदर्श स्कूल चौराहा से गर्ल्स स्कूल चौरहा होते हुए से बालाजी चौराहा होकर पुनः नगर पालिका कार्यालय पर समापन किया गया। जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राऐं व शिक्षकगण, अध्यापिकाऐं, नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, प्रदीप जैन मण्डल अध्यक्ष भवानीमण्डी, पार्षद सुगना गुर्जर, अमित पाटनी , राजकुमार गुप्ता, महेन्द्र सिंह परिहार, पार्षद राकेश पारेता मुकेश माली ,गिरीश ओझा , ऋषभ श्रृंगी, नगर पालिका क्षैत्र की समस्त आंगनबाडी सुपरवाईजर ममता गुप्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी, पालिका कनिष्ठ अभियन्ता देवमित्र कानूनगो, संजय पोरवाल वरिष्ठ सहायक, आरिफ खान, राहुल संगत कनिष्ठ सहायक, राजेश तिवारी, गोपाल लाल शर्मा, राजेन्द्र लोधा, शमंजू नालिया तकनीकी सहायक, अभिलव गुप्ता, मिथुन वाडिया पार्षद प्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता नगर पालिका सफाई जमादार, एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।