Homeराजस्थानजयपुर अलवरगांव मिरजादपुर तहसील भुसावर में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष...

गांव मिरजादपुर तहसील भुसावर में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर द्वारा किया गया उद्घाटन

गांव मिरजादपुर तहसील भुसावर में युवा क्रिकेट क्लब द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर द्वारा किया गया उद्घाटन

शशिकांत शर्मा

स्मार्ट हलचल,वैर|गांव मिरजादपुर तहसील भुसावर युवा क्रिकेट क्लब द्वारा क्रिकेट का का शुभारंभ किया गया । जिसमें विशिष्ट अतिथि सुनील जाटव सुहारी रेलवे स्टेशन स्टेशन मास्टर , मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर वैर, संयोजक अतिथि बहादुर सिंह चौधरी कृषि अधिकारी का उदय सिंह राजपूत, सरपंच, मेंबरों द्वारा माला एवं साफा पहना कर के हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर द्वारा बताया गया कि युवा क्रिकेट क्लब द्वारा सभी छात्र छात्राओं को खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए

सुनील जाटव सुहारी द्वारा भी बच्चों को खेल की भावना के बारे में अवगत कराया और सभी मेंबरों के द्वारा एवं सभी गणमान्य साथियों के द्वारा बच्चों को खेल की शुरुआत की गई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर द्वारा फीता काटकर खेल प्रारंभ किया गया। जिस में उपस्थित उदय सिंह राजपूत, अतर सिंह रंजीत सिंह नत्थी सिंह ठाकुर पूर्व सरपंच राजू मान सिंह राजपूत राधेश्याम पर लाल मेंबर आदि गांव के पंच सरपंच मेंबर संचालन कर रहे राजेश कुमार मीणा आदि सभी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -