वैर में नगर पालिका की कार्रवाई:कोटा पट्टी में अवैध अतिक्रमण हटाया, जेसीबी लेकर पहुंचे अधिकारी
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल।वैर में गुरुवार को नगर पालिका द्वारा कोटा पट्टी के खाई जल भराव क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जहां जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटाया। गर पालिका अधिशाषी अधिकारी पीएस गुर्जर ने बताया कि नगर पालिका वैर द्वारा कोटा पट्टी वैर में खाई जल भराव में कुछ अवैध अतिक्रमण लोगों द्वारा कर रखे थे। शिकायत पर नगर पालिका का अतिक्रमण विरोधी दस्ता मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। साथ ही नगर पालिका क्षेत्र के लोगों से अपील की गई है कि नगर पालिका क्षेत्र में कोई भी अवैध अतिक्रमण या अवैध निर्माण करता है, तो उसकी सूचना दें। इस मौके पर अधिशाषी अभियंता पीएस गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता कृष्णा कुमार, सफाई निरीक्षक मांगीलाल ,अशोक कुमार,पवन कुमार,सुनील कुमार,कौशल वर्मा आदि मौजूद रहे।


