नगर पालिका की लापरवाही बनी लोगों की जान की आफत
रामप्रसाद माली
गंगापुर:स्मार्ट हलचल/विगत 3 वर्षों से निर्माणाधीन सहाडा चौराहा रोड एक बार फिर सुर्खियों में है सड़क पूर्ण रूप से अभी तक नहीं बन पाई है नगर वासियों द्वारा अनेक बार सड़क को जल्द बनाने की मांग की गई चक्का जाम किया गया नगर पालिका अध्यक्ष और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए पुतले जलाए गए परंतु आज दिन तक भी यह सड़क पूरी नहीं बन पाई है पालिका ठेकेदार द्वारा सड़क को चोड़ी तो कर दि गई है परंतु पुल चौड़ा नहीं किया गया है गोयरा पुल खड्डे के रूप में बना हुआ है पुल के पास पर्याप्त बेरीकेटिंग नहीं होने के कारण गुरुवार को दो पहिया वाहन चालक 10 फीट गहरे खड्डे में गिर गया गनीमत रही की चालक को अधिक चोटे नहीं आई लोगों ने नगर पालिका की लापरवाही की निंदा की और जल्दी से जल्द पुल को कंप्लीट बनाने की मांग की