Homeराष्ट्रीयउत्तरप्रदेशपूर्व सपा मंत्री शाहिद मंज़ूर के साथ अतीक़,अशरफ़,बच्चों की फ़ोटो वाइरल

पूर्व सपा मंत्री शाहिद मंज़ूर के साथ अतीक़,अशरफ़,बच्चों की फ़ोटो वाइरल

पूर्व सपा मंत्री शाहिद मंज़ूर के साथ अतीक़,अशरफ़,बच्चों की फ़ोटो वाइरल

पूर्व प्रधान ने फोटो पुलिस को सौंपी

शीतल निर्भीक

स्मार्ट हलचल,प्रयागराज।उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी अतीक उसके बेटों के साथ अब पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर की फोटो सामने आई है। तस्वीर में सपा सरकार में मंत्री और वर्तमान विधायक शाहिद मंजूर अतीक अहमद उसके बेटों के साथ नजर आ रहे हें। तस्वीर मेरठ के किठौर क्षेत्र की बताई जा रही है। पूर्व मंत्री की आरोपी अतीक के साथ तस्वीर सामने आने पर पुलिस इस एंगल पर भी जांच में जुट गई है।

मेरठ के किठौर सीट से सपा नेता शाहिद मंजूर वर्तमान विधायक है। अखिलेश यादव सरकार में राज्यमंत्री रहे शाहिद के अतीक अहमद उसके बेटे असद, भाई अशरफ, अली और एजम के साथ तस्वीरें सामने आई हैं। फोटो में शाहिद मंजूर अतीक के परिवार से मिल रहे हैं। अतीक भी मुस्कुराता हुआ दिख रहा है। राधना के पूर्व प्रधान ने ये तस्वीर मेरठ पुलिस को दी है।राधना के पूर्व प्रधान ने पुलिस को बताया कि अतीक का एक बेटा एमिटी नोएडा में पढ़ता था ऐसे में शाहिद और अतीक के बेटों की मुलाकातें नोएडा में अक्सर होती थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -