होली के दिन प्रदेश के झालावाड़ जिले के पगारिया थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी से इतना बड़ा विवाद खड़ा हो गया कि दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।
राजस्थान के झालावाड़ जिले में आपसी रंजिश में 5 लोगों को डंपर से कुचल दिया है। हादसे में दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों की मौत की खबर है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। यह घटना पगारिया थाना क्षेत्र के बिन्यगा गांव की बताई जा रही है। वारदात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पगारिया थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां आपसी कहासुनी ने बड़ा विवाद का रूप ले लिया। आपसी रंजिश के बाद पगारिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने जा रहे पांच लोगों को डंपर से कुचल दिया।
भवानीमंडी डीएसपी प्रेम चौधरी ने बताया कि देर रात पगारिया थाना क्षेत्र के बिन्यगा गांव में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर आपसी विवाद हो गया। इसमें से एक पक्ष के पांच लोग जिनमें दो सगे भाई भी बताए जा रहे है। उनकी डंपर से कुचल हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि आपसी विवाद के बाद पांचों लोग पगारिया थाने में शिकायत दर्ज करवाने जा रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने इन पर डंपर चढ़ा दिया। डीएसपी ने बताया कि फिलहाल कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
वहीं आरोपियों के राज्य के सीमावर्ती इलाके के बाहर भागने का इनपुट मिला है जिसके बाद राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश राज्य में भी पुलिस की कई टीमों को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल पांचों मृतक के शव आवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाए गए हैं. घटना के आरोपियों की तलाश में पगारिया, डग, मिश्रोली के साथ एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा सहित पुलिस की टीम जुट गई है.
झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि घटना को लेकर मृतकों के परिजनों के माध्यम से जानकारी मिली है कि देर रात 11 बजे पगारिया थाना क्षेत्र के बिन्नयगा गांव में भारत सिंह नामक युवक अपनी दुकान पर बैठा हुआ था. इस दौरान किसी सामान को लेकर रणजीत सिंह और डूंगर सिंह के बीच उसका विवाद हो गया. डूंगर सिंह और रणजीत सिंह ने भारत सिंह के साथ मारपीट की. घटना को लेकर भारत अपने चार अन्य साथियों के साथ दो बाइक पर सवार होकर पगारिया थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाने जा रहा था. इस दौरान आरोपी रणजीत सिंह और डूंगर सिंह पीछे से डंपर लेकर आए और बिन्नयगा फंटे के पास दोनों बाइक को बुरी तरह कुचल दिया. घटना में दोनों बाइक पर सवार भारत सिंह, धीरप सिंह, तूफान सिंह, गोवर्धन सिंह और बालू सिंह सहित कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद सभी आरोपी डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए.
आरोपी पर 10 हजार का इनाम, 1 डिटेन : घटना की सूचना मिलते ही पगारिया थाना पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा और डीएसपी प्रेम चौधरी मौके पर पहुंचे. वारदात की गंभीरता को देखते हुए मिश्रौली, पगारिया, भवानीमंडी सहित अन्य थानों का पुलिस जाप्ता भी गांव में एहतियातन तैनात किया गया है. घटना को लेकर एसपी ऋचा तोमर भी पूरे मामले की मॉनीटरिंग कर रही है. पुलिस की ओर से क्षेत्र में कड़ी नाकेबंदी की गई है. आरोपियों की धर पकड़ के लिए टीमें रवाना कर दी गई है. एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ₹10 हजार का इनाम घोषित किया था. इसके बाद आखिरकार पुलिस ने एक आरोपी को डिटेन भी कर लिया है. वहीं मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. फिलहाल पुलिस डिटेन किए गए आरोपी से इंटेरोगेशन कर उसके साथी की तलाश में जुटी है.