Homeराज्यमनाली घूमने आई युवती की हत्या ,प्रेमी ने शव को बैग में...

मनाली घूमने आई युवती की हत्या ,प्रेमी ने शव को बैग में भरा,Murder of a girl in Manali

मनाली घूमने आए युवक ने होटल में की युवती की हत्या

हिमाचल प्रदेश के मनाली के एक होटल के बाहर टैक्सी में 26 वर्षीय युवती का शव बैग से बरामद हुआ. युवती भोपाल की रहने वाली थी और अपने दोस्त के साथ मनाली में घूमने आई थी. इसी बीच गोंपा रोड स्थित निजी होटल कर्मी ने पुलिस को सूचना दी कि एक युवक बड़ा सा बैग लेकर कहीं जा रहा है. बैग काफी भारी लग रहा है. हालांकि पुलिस जब तक पहुंचती युवक फरार हो चुका था. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बैग खोलकर देखा तो उसमें युवती की लाश पड़ी थी.

हर साल लाखों सैलानी पर्यटन नगरी मनाली की हसीन वादियों का दीदार करने आते हैं. अक्सर मनाली की सड़कों पर आपको लव बर्ड्स और न्यूली कपल हाथों में हाथ डालकर घूमते दिख जाएंगे. लेकिन क्या हो अगर मनाली जैसे शांत वादी में कोई अपने संग आये दोस्त को मौत के घाट उतार दे. जी हां, मनाली से एक ऐसी ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ मनाली घूमने आया था, लेकिन होटल के कमरे में न जाने आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने युवती की हत्या कर दी.

मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक अकेले ही होटल से चेक आउट करने निकला और उसके हाथों में एक भारी भरकम बैग था. जिससे होटल स्टाफ को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसकी भनक लगते ही युवक बैग छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब बैग खोल कर देखा तो अंदर युवती की लाश थी. जिसके बाद पूरी पुलिस फोर्स अलर्ट मोड पर आ गई और शहर में नाकाबंदी शुरू कर दी. आखिर में बीती देर रात पुलिस ने आरोपी युवक को बजौरा के पास से गिरफ्तार कर लिया.

वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब गाड़ी में रखे बैग को खोलकर देखा तो उसमें युवती की लाश मिली. इसके बाद पुलिस ने शहर में जगह-जगह नाकाबंदी शुरू कर दी. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बीती देर रात आरोपी को बजौरा के नजदीक गिरफ्तार कर लिया. युवक ने युवती की हत्या क्यों और कैसे की इसका फिलहाल पता नहीं चला है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस दौरान पता चला कि होटल के सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं.

पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. वहीं, आरोपी की पहचान विनोद कुमार (23 साल) के रूप में हुई है, जो हरियाणा राज्य के पलवल जिले का रहने वाला है. वहीं, युवती (26 वर्ष) मध्य प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस इस मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. पुलिस ये जानने की कोशिश कर रही है कि युवक ने युवती की हत्या क्यों, कब और कैसे की. पुलिस ने मृतक युवती के परिजनों को सूचना दे दी है.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES