सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल|युवती को प्रेम जाल में फसाने की दो युवकों की कोशिश ने भाई और उसके दोस्त के जरिए एक की हत्या करवा दी पुलिस ने मामले में दोनों लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है ।
यह मामला जाजमऊ थाना क्षेत्र का है। यहां बहन से छेड़खानी की रंजिश की वजह से एक दोस्त ने युवक का गला तार से कसा और दूसरे ने गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किया। उसे गाड़ी चोरी करने की योजना बनाने के बहाने फोन कर बुलाया गया था और गंगा किनारे तार से पहले तार से गला कसा और दूसरे ने चाकू से गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपितों ने शव के साथ सेल्फी भी खींची। जाजमऊ पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।
प्राप्त विवरण के मुताबिक जाजमऊ के बाजपेई नगर ऊंचा टीला निवासी टेनरी कर्मी रियाज का 20 वर्षीय अरबाज खान लोडर चालक था। उसके छोटे भाई सलमान ने बताया कि बीते सोमवार की रात करीब बजे अरबाज घर आया था। इसके बाद खाना खाकर छत पर चला गया। इस दौरान उसके फोन पर किसी की कई काल आ रही थी। एक काल अरबाज ने रिसीव की और तुरंत ही घर से निकल गया।रात भर वह घर नहीं आया। उसकी तलाश की जा रही थी। सुबह लोगों से पता चला कि भाई का शव ऊंचा टीला के पास घर से करीब 100 मीटर दूर गंगा किनारे मिला है।
पुलिस ने बताया कि पिता ने पिता पुत्र समेत पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि मुहल्ले के शोएब ने वर्ष 2023 में बेटी से छेड़छाड़ की थी। विरोध पर मारपीट की, जिसपर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस टीम इस बिंदू पर जांच करने के लिए आरोपित के परिवार समेत कई लोगों को उठाकर पूछताछ की।
इस दौरान पूछ ताछ करने शोएब से पता चला कि वह अरबाज से काफी समय से बदला लेना चाहता था। इसलिए उसने दोस्त समीर से बात की। पुलिस ने समीर को उठाया तो उसने घटना कबूली। समीर ने पुलिस को बताया कि उसके शोएब की एक बहन से प्रेम प्रसंग थे, लेकिन अरबाज भी उसकी प्रेमिका से छेड़छाड़ करता और अन्य लोगों से भी उसे परेशान करवाता था। इसीलिए उसे रास्ते से हटाना चाहता था, लेकिन इसबीच अरबाज का गंगा में छलांग लगाते वीडियो प्रचलित होने पर वह जेल चला गया। रविवार को वह जमानत पर छूटा।
समीर ने बताया कि अरबाज उसके पास आया और गाड़ी चोरी करने की योजना बनाने लगा। इस पर शोएब से बात की तो हत्या करने का मौका मिला। सोमवार देर रात अरबाज को फोन कर गंगा किनारे बुलाया और गला कसने के बाद चाकू से गर्दन में वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।