Homeराजस्थानअलवरभाजपा नेता यासीन की हत्या के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

भाजपा नेता यासीन की हत्या के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

बानसूर।स्मार्ट हलचल/नारायनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भाजपा नेता यासीन की हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इससे पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। थाना प्रभारी शिम्भू दयाल मीणा ने बताया कि 11 जुलाई 2024 को नारायणपुर के विजयपुरा-अलवर-जयपुर मार्ग पर सड़क पर अलवर के रहने वाले यासीन की कार को रुकवाकर स्कार्पियों में सवार होकर आए बदमाशों ने यासीन पर जानलेवा हमला कर मारपीट कर दी थी। जिसको लेकर यासीन की जयपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थीं। जिसको लेकर पुलिस ने पांच बदमाशों को पहले गिरफ्तार कर लिया था। इस क्रम में शुक्रवार को एक और आरोपी करवेंद्र उर्फ टूटू निवासी बसेड़ी लक्ष्मणगढ़ को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

यह था मामला

भाजपा नेता यासीन खान 11 जुलाई को शाम करीब 6 बजे जयपुर से अलवर अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान नारायणपुर थाना क्षेत्र के अलवर जयपुर मार्ग पर विजयपुरा गांव में स्कार्पियो में भरकर आए बदमाशों ने भाजपा नेता की कार के आगे गाड़ी लगाकर कार को रुकवा लिया और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों ने यासीन को कार से बाहर निकालकर सड़क पर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से मारपीट कर दी। यासीन को गंभीर हालात में नारायणपुर सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टरों ने जयपुर के लिए रेफर कर दिया था। जहां उसकी मौत हो गई थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक हत्या के मामले में अकरमदीन निवासी बेलाका, दीपक मीणा निवासी रामगढ़, महाराज सिंह निवासी लक्ष्मणगढ़, अशोक कुमार निवासी लक्ष्मणगढ़, अरसद खान निवासी बेलाका को गिरफ्तार किया जा चुका है। शुक्रवार को छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES