Homeराजस्थानकोटा-बूंदीकोलकाता की महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में डॉक्टर ने किया...

कोलकाता की महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में डॉक्टर ने किया ओपीडी का बहिष्कार

 स्मार्ट हलचल /भवानी मंडी आर जी कर मेडिकल कॉलेज में महिला रेसिडेंट चिकित्सक के साथ हुई वीभत्स घटना के विरोध में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रव्यापी आव्हान पर आई०एम०ए० भवानीमण्डी के तत्वावधान में भवानीमण्डी एवं आस-पास ले क्षेत्र के समस्त निजी चिकित्सालय, क्लीनिक, डेण्टल क्लिनिक, डायग्नोस्टिक सेन्टर इत्यादी सभी ने समस्त ओपीडी कार्य का बहिष्कार करते हुए कार्य बन्द रखा आईएमए की अध्यक्ष डॉक्टर अनीता दयाल एवं सचिव डॉक्टर नरेश अग्रवाल ने बताया कि बंद के समर्थन में नून हॉस्पिटल, मेट्रो हॉस्पिटल, स्टार हॉस्पिटल, नवजीवन हॉस्पिटल, शीला हॉस्पिटल, एस०के०हॉस्पिटल, आशुतोष हॉस्पिटल, महावीर हॉस्पिटल, लवित हॉस्पिटल, नर्मदा पैथोलॉजी लैब, आहूजा हॉस्पिटल, जे०के०हॉस्पिटल इत्यादि सभी निजी क्लीनिक एवं डेण्टल क्लिनिक बन्द रहे l

इण्डियन मेडीकल एसोसिएशन राष्ट्रीय समिति के द्वारा तय की गई कम से कम 5 प्रमुख माँगे यदि तुरंत प्रभाव से नहीं मानी जाती है तो आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी भी दी गई माँगे निम्नानुसार है :-
. डॉक्टरों पर हिंसा रिकने के लिए केन्द्रीय कानून बने जिसमें 2019 के प्रस्तावित हॉस्पिटल प्रोटेक्शन बिल में एपिडेमिक डिजीज एक्ट 1897 में वर्ष 2023 में किये गैर संशोधन शामिल हो l
अस्पतालों में एयरपोर्ट की तरह सुरक्षा प्रोटोकॉल हो l सुरक्षा सुविधाओं के साथ अस्पतालों को सेफ जोन घोषित किया जावे l सी.सी.टी.वी. कैमरा एवं सिक्योरिटी गार्ड्स के प्रोटोकॉल का पालन हो l
कोलकाता दुष्कर्म-हत्या की पीड़ित 36 घण्टे की ड्यूटी पर थीं आराम के लिए कोई स्थान निर्धारित नहीं था अतः अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए रेस्टिंग एरिया निर्धारित किया जावे l
कोलकाता दुष्कर्म-हत्या केस की एक तय सीमा में प्रोफेशनल जांच होकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले l
पीड़ित के परिवार को सम्मानजन आर्थिक मुवावजा एवं परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी मिले l
इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की राष्ट्रीय टीम ने आगाह किया कि यदि उक्त सभी पांचों जायज माँगे मानकर तुरन्त प्रभाव से इनकी क्रियान्विति नहीं की जाती है तो आन्दोलन आवश्यकता पड़ने पर और उग्र किया जावेगा l

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES