दिनेश लेखी
कठूमर। स्मार्ट हलचल। अखिल भारतीय सेवारत चिकित्सक संघ के आह्वान पर पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डाक्टर के दुष्कर्म व हत्या के विरोध में कठूमर सीएचसी सहित अन्य सरकारी अस्पतालों के डाक्टरो ने शनिवार को ओपीडी का बहिष्कार किया। और बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। नर्सिंग स्टाफ ने भी काली पट्टी बांध कर कार्य किया। हालांकि आईपीडी व इमरजेंसी सेवाएं चालू रही। ओपीडी नहीं चलने पर लोगों को परेशान होना पड़ा । और वापिस लौटना पड़ा। प्रर्दशन करने वालों में सीएचसी प्रभारी डॉ जवाहर सिंह सैनी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ हेमंत वर्मा, डॉ विकास जांगिड़, डॉ योगेश सैनी, डॉ सतीश चौधरी, डॉ कृष्णकांत यादव आदि मौजूद थे।


