Homeराजस्थानकोटा-बूंदीघर से लापता युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका

घर से लापता युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका

घर से लापता युवक की हत्या कर शव कुएं में फेंका

हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं, एसपी के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम घटित

बूंदी।स्मार्ट हलचल/जिले के हिंडौली थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव कुँए में फेंकने का मामला सामने आया है। युवक की हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। युवक के सिर में गंभीर चोट के निशान बताए गए है। सम्भवतः उसी से ही उसकी मौत हुई है। उधर जानकारी करने में सामने आया कि युवक बुधवार शाम से ही घर से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। युवक का अगले दिन सुबह कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार युवक के साथ पहले गंभीर रूप मारपीट की गई और बाद में उसको लहूलुहान हालत में हाइवे से 5 फीट दूर एक कुएं में फेंक दिया। मृतक युवक तालाब गांव निवासी 25 वर्षीय आबिद हुसैन पुत्र अलाउद्दीन था। जिसका शव शोला की झोपड़िया नेशनल हाइवे 148-डी के पास लहूलुहान हालात में कुएं में मिला था। सुबह कुछ ग्रामीण कुएं के पास से निकले तो मृतक का मोबाइल बज रहा था। ग्रामीणों ने मोबाइल रिसीव किया और उसके परिजनों को पूरे हालात बताए। इसके बाद उसके परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। उधर
हिंडोली पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में मृतक के परिजनों ने बताया कि आबिद घर में ट्रक का पूरा कामकाज देखता था। बुधवार शाम 7 बजे वह घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था और वापस नहीं लौटा। तब से ही उसको परिजन लगातार ढूंढ रहे थे और उसका मोबाइल भी लगा रहे थे। लेकिन आबिद ने मोबाइल कॉल रिसीव नहीं किया तो उन्हें चिंता हो गई।इसके बाद पत्नी, भाई समेत पूरा परिवार रातभर उसको इधर से उधर तलाशते रहे। लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद गुरुवार सुबह सवा 7 बजे किसी ग्रामीण ने आबिद का मोबाइल अटैंड किया और हालात हमें बताए। हमारा परिवार ग्रामीणों के साथ शोला की झोपड़िया गांव के पास मौके पर पहुंचे। मृतक की मोटरसाइकिल सड़क के सहारे खड़ी थी और उसकी लाश कुएं में पड़ी हुई थी। आबिद के मोजे, जूते और मोबाइल कुएं के पास बाहर पड़े थे। इसी मोबाइल को ग्रामीणों ने अटेंड कर परिजनों को जानकारी दी थी। आबिद की बाइक की चाबी भी मौके पर ही पड़ी हुई मिली। वही हिंडोली थानाधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया की मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है। मृतक के सिर में गंभीर चोट होने से मौत हुई और उसके गले में भी रस्सी के निशान मिले हैं। कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे। मौत के कारणों की जांच की जा रही है आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES