सगे चाचा एवं महिला की हत्या के आरोप में सैनिक गिरफ्तार
हत्या के मामले में 5 साल से फरार आरोपी सेना में कर रहा था नौकरी, आर्मी अधिकारियों के समन्वय से पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी ने घोषित कर रखा था 25 हजार रुपए का इनाम
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/सगे चाचा एवं एक महिला की हत्या के आरोप में सूरौठ पुलिस ने गांव हुक्मी खेड़ा निवासी सैनिक राकेश शर्मा को आर्मी हेडक्वार्टर से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक हत्या के मामले में 5 साल से फरार चल रहा था तथा करौली जिला पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने आर्मी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सैनिक राकेश को मध्य प्रदेश के इंदौर महू में स्थित आर्मी हेडक्वार्टर से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि गांव हुक्मी खेड़ा निवासी रामदेई ब्राह्मण ने 5 साल पहले सूरौठ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 19 फरवरी 2019 को उसके पति बजरंग लाल शर्मा एवं साझेदारी की औरत विमलेश देवी की उसके जेठ के लड़के राकेश शर्मा एवं नागेश शर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के बाद से ही हुक्मी खेड़ा निवासी राकेश शर्मा एवं नागेश शर्मा फरार चल रहे थे। करौली एसपी ने राकेश एवं नागेश की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह टीम भी भेजी थी लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लग सका था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी राकेश शर्मा मध्य प्रदेश के इंदौर महू में स्थित आर्मी हेड क्वार्टर में सेना की नौकरी कर रहा है। इस पर सूरौठ पुलिस टीम आर्मी हेडक्वार्टर पहुंची तथा आर्मी के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आरोपी राकेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया।