माण्डलगढ़।स्मार्ट हलचल|आज बुधवार को बेंगु सदर बाजार में स्थित मेवाड़ा समाज के मुरलीधर भगवान मन्दिर पर 56 भोग का आयोजन समस्त मेवाड़ा कलाल समाज के लोगों द्वारा हर्षोल्लास से किया जायेगा। समाज के अध्यक्ष कन्हैयालाल मेवाड़ा ने बताया कि भगवान मुरलीधर जी के मंदिर पर छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा जिसमें महाआरती का आयोजन मन्दिर के पुजारी श्री राकेश वैष्णव द्वारा शाम सात बजे कर श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया जायेगा। उधर 56 भोग के आयोजन को लेकर समाज के संरक्षक देवीलाल मेवाड़ा बेंगु,घीसालाल मेवाड़ा देदिया सहित अन्य समाजजन तैयारियो को अंतिम रूप देने में जुटे हुए है।


