Homeराजस्थानकोटा-बूंदीमूर्ति प्राण प्रतिष्ठा : नगर फोर्ट में निकली श्याम बाबा की विशाल...

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा : नगर फोर्ट में निकली श्याम बाबा की विशाल कलश यात्रा

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा : नगर फोर्ट में निकली श्याम बाबा की विशाल कलश यात्रा
–>25 जनवरी को होगी श्री श्याम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न।

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगरफोर्ट तहसील मुख्यालय पर नगर- देवली रोड पंप हाउस के पास करीब 5 करोड रुपए की लागत से बन रहे श्री श्याम बाबा मंदिर की 25 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर महिलाओं की विशाल भव्य कलश यात्रा गुरुवार को जुलूस व बेंड- बजे के साथ निकाली गई।
श्री श्याम बाबा की कलशो की विशाल भव्य कलश यात्रा श्री श्याम बाबा मंदिर के आचार्य औम प्रकाश शर्मा ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर मंत्रोच्चारण के साथ नगरफोर्ट बड़े बस स्टैंड से बैंड बाजे व जुलूस के रूप में शुरू हुई। विशाल भव्य यात्रा में आगे एक हाथी, 11 घोड़ी,तीन रथ तीन बेंड व डीजे एक साथ चल रहे थे। कस्बेवासियों व तहसील क्षैत्र के श्याम भक्त जनों ने विशाल कलश यात्रा का जगह-जगह रंगोलीयां सजाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विशाल कलश यात्रा में सैकड़ो लोग नाचते गाते हुए चल रहे थे। विशाल कलश यात्रा नगरफोर्ट बड़े बस स्टैंड, मेंन बाजार, कचहरी चौक, हथाई मोहल्ला, मिलन चौराहा, हायर सेकेंडरी चौराया, पंचकुईयां चौराहा,राजामुचकंदेशवर महाराज होते हुए श्याम बाबा मंदिर परिसर पहुंची। इस अवसर पर टोंक जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा जयपुर शहर प्रभारी नरेश बंसल, भाजपा देवली उनियारा ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी, श्याम परिवार अध्यक्ष सुरेंद्र सुवालका, श्याम परिवार के उपाध्यक्ष कमलेश गौतम, सचिव हेमराज धाभाई, पारस गर्ग, श्याम सखा संस्थान खाटू प्रमुख जगदीश साहू, संरक्षक श्री श्याम सखा संस्थान खाटु राजू खंडेलवाल निवाई,अश्वनी सुवालका,परमानंद मिश्रा, विनोद बिहारी देई,विजय चतुर्वेदी कोटा, शैलेंद्र टोंक,ललित नैनवा,मुकेश बंसल, रघुवेंद्र सिंह,संजय सोनी, परमानंद मिश्रा सहित श्याम परिवार के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
नगरफोर्ट क्षैत्र में पहली बार निकली भव्य कलश यात्रा
कस्बेवासियो सहित क्षैत्र के लोगों ने बताया कि महिलाओं की विशाल भव्य कलश यात्रा क्षेत्र में पहली बार निकली है।यात्रा से नगर फोर्ट पूरा कस्बा श्याम के रंग में रंग गया।लोगों ने बताया कि इतनी भीड़ कलश यात्रा में पहली बार दिखाई दे रही है।
श्री राम के भी लगे जयकारे
नगर फोर्ट कस्बे में विशाल कलश यात्रा में श्याम बाबा के साथ-साथ जय श्री राम के भी जयघोष के नारे लग रहे थे, पूरा कस्बा जय श्री राम व श्याम बाबा के जयकारों से गुंजायमान था।
ध्वज निशान पूजन कार्यक्रम का आयोजन
विशाल कलश यात्रा के बाद श्री श्याम बाबा मंदिर परिसर में विधि-विधान पूर्वक ध्वज निशान पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

*
नानी बाई रो मायरो का होगा रोजाना आयोजन*

श्री श्याम बाबा मंदिर परिसर में रोजाना पंडित अनिरुद्ध मुरारी रतलाम द्वारा अपनी अमृत वचनों से साढे सात बजे से 11:00 बजे तक संगीतमय नानी बाई रो मायरो का भव्य आयोजन होगा।

आज से शुरू होगा श्रीमद भगवत कथा का आयोजन

नगर फोर्ट श्री श्याम बाबा मंदिर परिसर में 19 फरवरी से श्रीमद् भागवत कथा का अमृत वचन देवी चित्रलेखा हडोल( हरियाणा) द्वारा आयोजन किया जाएगा

कोहरे के बीच निकली कलश यात्रा

श्री श्याम बाबा की कलश यात्रा कोहरे के बीच निकली गई कलश धारण करने वाली महिलाएं सुबह से ही डन डूबा कोर में भी समय पर पहुंच गई श्याम जी महाराज के जयकारों से पूरा कस्बा गुंजाईमान हो गया ।

2 किलोमीटर निकली पैदल कलश यात्रा

श्री श्याम बाबा की विशाल भव्य कलश यात्रा करीब 2 किलोमीटर पैदल चलकर निकाली गई पैदल यात्रा करीब 3 घंटे मैं श्याम बाबा मंदिर परिसर पहुंची कलश यात्रा में पुलिस जाता मौजूद रहा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES