भीलवाड़ा। टाउनहॉल में आयोजित लॉटरी कार्यक्रम के पश्चात नगर विकास एवं आवासन मंत्री श्री खर्रा पांसल चौराहे पर पहुंचे जहाँ आयोजित समारोह में उन्होंने वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण किया साथ ही युवा पीढ़ी को श्री प्रताप के जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया।
इस दौरान श्री उत्तम स्वामी जी महाराज, भीलवाड़ा शहर विधायक श्री अशोक कोठारी, माँडल विधायक श्री उदयलाल भड़ाना, जहाजपुर विधायक श्री गोपीचंद मीणा, नाथद्वारा विधायक श्री विश्वराज सिंह मेवाड़, जनप्रतिनिधि श्री प्रशांत मेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।