“बेटी तू क्यूं जाई ऐ माई…” ने छू लिया दिल, फिल्म बैरण का म्यूजिक इवेंट रहा यादगार
अजय सिंह (चिंटू)
जयपुर-स्मार्ट हलचल/राजस्थानी सिनेमा को नई पहचान दिलाने वाली अपकमिंग फिल्म “बैरण” का म्यूजिक रविवार को होटल ग्रांड सफारी में भव्य तरीके से लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में भावनाएं और जोश एक साथ उमड़ पड़े। टाइटल ट्रैक “बेटी तू क्यूं जाई ऐ माई, जाई तो क्यूं परणाई ऐ माई…” जब गूंजा तो हॉल में सन्नाटा पसर गया, और कई लोगों की आंखें नम हो गईं। वहीं, आइटम नंबर “छोरा सारा मर जासी…” ने माहौल को बदलते हुए दर्शकों को झूमने और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भीलवाड़ा के जिला न्यायाधीश नवीन चौधरी और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक बालमुकुंदाचार्य शामिल हुए। म्यूजिक लॉन्च इवेंट में फिल्म और कला जगत की कई नामचीन हस्तियां मौजूद रहीं।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल रहे:
निर्माता-निर्देशक विपिन तिवारी, निर्माता एनके मित्तल, निर्देशक लखविंदर सिंह, एक्ट्रेस नेहा श्री व परिणिता शर्मा, गोपालपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन गोयल, राष्ट्रीय कवि प्रदीप पंवार, अंतरराष्ट्रीय शायर जिया टोंकी।
फिल्म के निर्माता बेणी प्रसाद गुर्जर और अजय नटराज ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इवेंट का संचालन एंकर अजहर ने किया, जिन्होंने अपने उत्साही अंदाज़ से कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की उपस्थिति ने कार्यक्रम में ग्लैमर का रंग भर दिया। इस मौके पर प्रिया राजपूत, दिव्या सिंह सोलंकी, रूपल शर्मा, इशिका, और आरती भी मौजूद रहीं।
कास्ट का इनोवेटिव इंट्रोडक्शन बना चर्चा का विषय
फिल्म बैरण की स्टारकास्ट को इंट्रोड्यूस करने का तरीका बेहद खास रहा। बड़े एलईडी स्क्रीन पर प्रत्येक कलाकार के किरदार की एक झलक उनके नाम और बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ दिखाई जा रही थी। इसके बाद कलाकार दर्शकों के बीच से रेड कार्पेट पर चलते हुए स्टेज पर पहुंचे, जिसने दर्शकों को सरप्राइज और उत्साह से भर दिया।
फिल्म की स्टारकास्ट और तकनीकी टीम:
मुख्य भूमिकाएं निभा रहे कलाकार:
राखी रंगीली, हंसा रंगीली, रिया सैनी, विषा पाराशर, प्रतिष्ठा ठाकुर, सिकंदर चौहान, शिवराज गुर्जर, मुकेश छैला, मुकेश शर्मा, और अभिषेक जांगिड़।
तकनीकी टीम:
डीओपी: विकास सक्सैना
लाइन प्रोड्यूसर: जय शर्मा
वीएफएक्स: मुकेश खन्ना
एडिटर: महेंद्र तंवर
यह खबर न केवल राजस्थानी सिनेमा के विस्तार की मिसाल है, बल्कि समाजिक सरोकार और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का भी बेहतरीन उदाहरण है। फिल्म “बैरण” निश्चित रूप से अपने म्यूजिक और भावनात्मक कहानी के चलते दर्शकों का दिल जीतने जा रही है।