भीलवाड़ा । भीलवाड़ा महोत्सव के दूसरे दिन म्यूजिकल नाइट में बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर तुलसी कुमार ने अपने गानों से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया और शनिवार देर रात तक उनके द्वारा कई फिल्मों में गाए हुए गाने और पुराने गीत गाकर समा बांध दिया और प्रशंसकों को थिरकने के लिए मजबूर कर दिया । सैकड़ों शहर वासी म्यूजिकल नाइट में पहुंचे । इस दौरान सिंगर तुलसी ने भीलवाड़ा वासियों का खमा गणी कहकर अभिवादन किया और कहा की राजस्थान में उन्होंने कई गानों की शूटिंग की है और भीलवाड़ा में यह उनका पहला प्रोग्राम था और यहां आकर काफी अच्छा लगा । भीलवाड़ा में यहां के प्रशंसकों से जो प्यार मिला वह कभी नहीं भूलेगी । म्यूजिकल नाइट में सैकड़ों दर्शको ने भी उनका जमकर साथ दिया । कभी इमोशनल हुई तो कभी एक्साइटेड दिखी । सिंगिंग के साथ साथ उन्होंने डांस परफॉर्मेंस भी दिया, इमोशनल गानों पर दर्शक भी भावुक हो गए । इसके अलावा बातचीत में उन्होंने बताया की आजकल गानों के रिक्रिएशन का अच्छा ट्रेंड है, ये लोगो को पसंद भी आ रहे है, इसलिए इतने सारे गाने रिक्रियेट हो रहे है । को खूबसूरत गाने होते है उन्हे फिर से बनाया जा रहा है । आगे उन्होंने कहा की प्लेबैक सिंगिंग में कई चेंजेज आए है सिंगर सिर्फ सिंगर नही बल्कि एक परफॉर्मर भी बन गया है । आज एक सिंगर को ओवर ऑल पैकेज देना पड़ता है । वर्तमान में टेलेंट काफी ज्यादा बढ़ गया है । पहले इंडस्ट्री में गिने चुने सिंगर थे लेकिन आज हर किसी के लिए काम है । वही थोड़ा इमोशनल होते हुए उन्होंने बताया की उनके पापा गुलशन कुमार का ड्रीम था की पूरे देश से टेलेंट सामने आए परफॉर्म करे । अब उसी ड्रीम को वह और उनकी मम्मी अनुराधा पोरवाल पूरा कर रहे है । उनकी हर बात मेरे लिए महत्व रखती है, हम ज्यादा साथ नही रह सके ।