(महेन्द्र नागौरी)
अग्रवाल उत्सव भवन में होने वाली कथा में प्रतिदिन होगा विभिन्न प्रसंगों का वाचन
भीलवाड़ा|स्मार्ट हलचल|धर्मनगरी भीलवाड़ा में रविवार से 27 दिसम्बर तक रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप स्थित अग्रवाल उत्सव भवन में आयोजित होने वाली संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। शहर के पोरवाल परिवार के तत्वावधान में आयोजित इस सात दिवसीय ज्ञान महोत्सव में प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक सोजत रामद्वारा के रामस्नेही संत श्री मुमुक्षु रामजी महाराज के मुखारबिंद से कथावाचन होगा।
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महोत्सव का शुभारंभ रविवार को प्रातः 11.30 बजे मियाचंदजी की बावड़ी से कथास्थल अग्रवाल उत्सव भवन तक निकाली जाने वाली भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। आयोजन में भीलवाड़ा शहर सहित आसपास के क्षेत्रों के श्रद्धालुओं के बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना है।
कथा के प्रथम दिवस व्यासपीठ पर श्रीमद् भागवत की स्थापना के साथ श्रीमद् भागवत महात्म्य एवं मंगलाचरण का वाचन होगा। द्वितीय दिवस 22 दिसम्बर को नारद-व्यास संवाद, श्री शुक्र-परीक्षित जन्म एवं भीष्म उपदेश प्रसंग सुनाए जाएंगे। 23 दिसम्बर को देवहूति-कपिल संवाद, जड़भरत, अजामिल एवं प्रह्लाद चरित्र का वाचन होगा।
चौथे दिवस 24 दिसम्बर को श्रीराम चरित्र, श्रीकृष्ण जन्म एवं नंदोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा, इसी दिन सायं 7.30 बजे से रासलीला भी आयोजित होगी। 25 दिसम्बर को श्रीकृष्ण बाल लीलाएं एवं गोवर्धन पूजा प्रसंग का वाचन होगा। 26 दिसम्बर को रास महोत्सव, उद्धव-गोपी संवाद एवं रुक्मणी विवाह प्रसंग के साथ-साथ प्रातः 9 बजे मियाचंदजी की बावड़ी पर पथवारी पूजन तथा सायं 7.30 बजे कथास्थल पर भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा।
कथा महोत्सव का समापन 27 दिसम्बर को श्रीकृष्ण लीलाएं एवं सुदामा चरित्र के वाचन के पश्चात हवन व महाआरती के साथ होगा। समापन दिवस पर सायं 7 बजे से महाप्रसादी का आयोजन अग्रवाल उत्सव भवन में किया जाएगा।
आयोजकों ने अधिकाधिक धर्मप्रेमी श्रद्धालुओं से इस आध्यात्मिक आयोजन में सहभागी बनकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।


