अजीम खान चिनायटा
हिंडौन।स्मार्ट हलचल|शहर के मुस्लिम समाज द्वारा देश का 77वां गणतंत्र दिवस मुसाफ़िर खाने में झंडारोहण कर पूरे हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया।कार्यक्रम संयोजक एवं पूर्व उपसभापति नफीस अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी को सुबह 9 बजे मुसाफ़िर खाने में आयोजित इस समारोह में शहर पेश इमाम हाफिज शफी ने तिरंगा फहराया। कार्यक्रम के दौरान सर्व समाज के प्रमुख व्यक्तियों का सम्मान कर आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश दिया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि मदरसा जामिया अरबिया सिद्दीकिया, कुतकपुर के डायरेक्टर मुफ्ती खलील अहमद क़ासमी ने अपने संबोधन में कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारे देश में संविधान लागू हुआ था। हमें संविधान का पालन करते हुए मिल-जुलकर देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए निरंतर योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरुआत में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर हरदेव मंदिर के महंत कैलाश गोस्वामी, कृष्ण मंदिर के महंत पंडित ब्रह्मदत्त, शहर पेश इमाम हाफिज शफी, स्थानीय गुरुद्वारे के ज्ञानी सरदार जोगेंद्र सिंह तथा गिरजाघर के पास्टर ओमकार को माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में मुस्लिम समाज की उन प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न सरकारी सेवाओं में चयनित होकर समाज का नाम रोशन किया। इनमें आफरीन खान (पटवारी), फैजान खान (अग्निवीर), अली मोहम्मद (रेलवे टेक्नीशियन), शादाब बेग, जुनैद खान (राजस्थान रोडवेज) एवं अग्निशमन विभाग के कार्मिक शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त प्रोफेशनल कोर्स में सफलता प्राप्त करने वाले एडवोकेट निदा-उल-हक, डॉ. तोहिद, एडवोकेट उलूम फातिमा को भी सम्मानित किया गया।
सफल मदरसा संचालन के लिए हाफिज शफी, मुफ्ती जाहिद, मुफ्ती सद्दाम एवं मुफ्ती खलील अहमद को सम्मान प्रदान किया गया।
समारोह में विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले अनेक गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया, जिनमें पूर्व चेयरमैन अमर सिंह धाकड़, रेडक्रॉस सोसायटी के डॉ. रेवती लाल कोली, जाट समाज चौबीसा के अध्यक्ष विष्णु डागुर, निर्मल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक मनीष चौधरी, गांधी अकैडमी स्कूल के निदेशक धीरेंद्र चौधरी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ताराचंद जाटव, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रघुवीर जाटव, शिक्षाविद मुकुट सिंह गुर्जर, छैल बिहारी पाठक, छगनलाल गुप्ता, शीतल प्रसाद शुक्ला, समाजसेवी अमर सिंह मावई, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी महावीर प्रसाद जैन, समाजसेवी विनोद पंडा, सर्राफा संघ अध्यक्ष नरेंद्र आर्य, युवा जाट महासभा के जिला अध्यक्ष करतार चौधरी, महेश सोनी, माली समाज के पटेल रामस्वरूप मेंबर एवं पत्रकार मनोज तिवारी प्रमुख रहे।
सॉफ्टबॉल के नेशनल चैंपियन अदीब अहमद, बॉडी बिल्डिंग में मिस्टर राजस्थान अरशद कुरैशी व बॉडीबिल्डिंग में नॉर्थ जोन में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तालिब कुरैशी को भी सम्मानित किया गया।
वक़्फ़ संपत्तियों के पंजीकरण कार्य में सहयोग हेतु मौलाना मुजाहिद, मौलाना अनस एवं मास्टर उबैद को सम्मानित किया गया।
हाजियों की ट्रेनिंग में सहयोग देने पर समाजसेवी मुफीद मनिहार को सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर 10 बार से अधिक रक्तदान करने वाले मुस्लिम समाज के युवाओं शफी ताज, अब्बास अली, सद्दाम शाह, अजहर काज़ी, यूसुफ पठान, अंसार चौधरी, सलीम खान, फैजान खान, आमिर कुरैशी, साकिर मनिहार, दिलशाद मनिहार एवं राशिद को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अलीज़ा मॉडर्न पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया, वहीं विभिन्न मदरसों के बच्चों ने वतनपरस्ती से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा।
युवा पत्रकार अजीम खान चिनायटा, हनीस शेख एवं कलामुद्दीन खान को भी समाज की उभरती हुई प्रतिभा के रूप में सम्मानित किया गया।
पिछले सत्र में क़ुरान कंठस्थ कर हाफिज़ बनने वाले मोहम्मद जीशान, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद फरहान, शकील खान, इरफान खान, शमऊन खान, आकिब खान, मुदस्सिर खान तथा आलिम बनने पर मुफ्ती तजम्मुल, मौलाना मुजम्मिल एवं मौलाना आसिफ का भी सम्मान किया गया।
आयोजन समिति के सदस्य हाफिज बाबुद्दीन, मुफ्ती अब्दुल हमीद, मौलाना मुजाहिद, हाफिज सईद, बब्बू शाह, एडवोकेट इमरान खान, एडवोकेट अब्दुल मुगनी खान, हाजी अब्दुल कदीर मनिहार, सद्दाम कुरैशी, आमिर कुरैशी, हाजी लाला चौधरी, जाहिद हुसैन, सोनू हाड़ौली, आसिफ तेली, बरकत चौधरी, रफीक चौधरी, अजहर काज़ी, क़यामुद्दीन सैफी, शफीक खान, लियाकत अली, फज़लू शाह, रफीक मलिक, मोहम्मद निज़ामुद्दीन, आज़ाद खलीफा एवं अरशद कुरैशी ने सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।













