Homeसीकरमुस्लिम महासभा का विस्तार अभियान तेज — जमील अहमद जिला अध्यक्ष नियुक्त,...

मुस्लिम महासभा का विस्तार अभियान तेज — जमील अहमद जिला अध्यक्ष नियुक्त, सवाई माधोपुर में दो ब्लॉक अध्यक्षों को मिली कमान

अजीम खान चिनायटा

करौली/स्मार्ट हलचल,संगठन विस्तार की प्रक्रिया के तहत मुस्लिम महासभा ने झुंझुनू तथा सवाई माधोपुर जिले में नई नियुक्तियाँ जारी की हैं। राष्ट्रीय अध्यक्षा मोहतरमा रेशमा सोलंकी साहिबा, राष्ट्रीय संरक्षक जनाब सिकंदर पठान साहब की सहमति तथा राष्ट्रीय प्रभारी जनाब अमजद पठान साहब की विशेष अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष जनाब इकबाल भाटी ने झुंझुनू जिले के लिए जनाब जमील अहमद को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। साथ ही सवाई माधोपुर जिले में संगठनात्मक विस्तार के अंतर्गत वकील अहमद ने भरतपुर संभाग अध्यक्ष जनाब रफ़ीक़ खान साहब की सहमति से जनाब आमीन साहब को सवाई माधोपुर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष व जनाब फ़ारूक़ साहब को वजीरपुर ब्लॉक अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।

आलाकमान राष्ट्रीय अध्यक्षा मोहतरमा रेशमा सोलंकी साहिबा ने कहा कि संगठन में नई ऊर्जा और जमीनी सक्रियता लाने के उद्देश्य से ये नियुक्तियाँ की गई हैं , राष्ट्रीय संरक्षक जनाब सिकंदर पठान साहब ने कहा कि नए पदाधिकारी कौमी एकता और जनसेवा की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।

नवनियुक्त पदाधिकारी जनाब जमील अहमद , झुंझुनू जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान है। मैं संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने का पूरा प्रयास करूँगा। जनाब आमीन ब्लॉक अध्यक्ष, सवाई माधोपुर ग्रामीण का कहना है कि संगठन की नीतियों को घर-घर पहुँचाना और ब्लॉक को सक्रिय बनाना मेरी प्राथमिकता है। जनाब फ़ारूक़ ब्लॉक अध्यक्ष, वजीरपुर ने बताया कि समाजसेवा और संगठनात्मक विस्तार को केंद्र में रखते हुए मैं पूरी निष्ठा से कार्य करूँगा।

प्रदेश मीडिया प्रभारी जनाब अज़ीम खान तथा राष्ट्रीय महासचिव जनाब आबिद खान ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नई नियुक्तियाँ संगठन में नई ऊर्जा और मजबूती का प्रतीक हैं। दोनों ने आशा व्यक्त की कि नई टीम अपने क्षेत्रों में संगठन को नई दिशा और गति प्रदान करेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES