सीताराम माली
हनुमाननगर.श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए विहिप द्वारा चलाये जा रहे समर्पण निधि अभियान में आज भिस्ती मोहल्ला निवासी साबुद्दीन अब्बासी के परिवार ने स्वेच्छा से 21121 रूपए का निधि समर्पण किया । इस अवसर पर मोहल्ले के प्रबुद्धजन साबुद्दीन, सिराजुद्दीन, पप्पू भाई, कप्तान खान, सानू अब्बासी सहित अभियान से जुडे जसवंत सिंह चौहान, सीताराम पंचोली, अशोक दुबे, राधेश्याम मालू, मनीष, नीरज सिंघल आदि मौजूद रहे। गौरतलब है कि देवली पालिका के सम्पन्न हुए चुनाव में साबुद्दीन अब्बासी की पुत्र सानु अब्बासी की बहु रुक्सार बानो पार्षद भी चुनी गई है।
श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु मुस्लिम परिवार ने 21 हजार की निधि समर्पित की
