Homeभीलवाड़ामुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में 507 होनहारों का किया गरीब नवाज अवॉर्ड...

मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में 507 होनहारों का किया गरीब नवाज अवॉर्ड से सम्मान, राजस्थान का ऐतिहासिक कार्यक्रम

भीलवाड़ा । मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप भीलवाड़ा के चेयरपर्सन शाहबुद्दीन शेख ने बताया की मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह भीलवाड़ा में इस बार 507 मुस्लिम होनहारों को गरीब नवाज अवॉर्ड से नवाजा गया कक्षा 10 वे 12 में 70 प्रतिशत लाने वाले ग्रेजुएशन ओर पोस्ट ग्रेजुएशन में 65 प्रतिशत लाने वाले के साथ इस साल कुरान हाफिज बने,राष्ट्रीय स्तर पर खेलो के भाग लेने वाले ओर विभिन्न प्रतियोगिता में टॉप रहने वाले की हौसला अफजाई की गई सभी बच्चों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी प्रोग्राम के लिए हुए सभी रजिस्ट्रेशन में से कक्षा 10 में असमा परवीन मंसूरी ने 98.50 प्रतिशत कक्षा 12 में मोहम्मद अनस रंगरेज ने 96.40 प्रतिशत लाकर जिले में टॉप किया कार्यक्रम मौलाना अमीनुल कादरी ,डॉ अखलाक उस्मानी,डॉ एच रहमान, मौलाना सलीम अखबरी, मोहम्मद हारून छिपा,डॉ असलम मंसूरी,हाजी अब्दुल सलाम मंसूरी, कालू भाई शेख,मोहम्मद रफीक रंगरेज,हाजी जमालुद्दीन छिपा,हाजी अहमद हुसैन मंसूरी,सैय्यद शराफत अली,हाजी अजीज मोहम्मद डायर,सैय्यद अब्दुल अजीज,अब्दुल वाहिद मेवाफरोश,मोहम्मद सलीम अब्बासी,हाजी अजीमुद्दीन, अब्दुल गफ्फार देशवाली,शकील अहमद शेख,मोहम्मद जाबिर पठान,हाजी मोहम्मद आरिफ छिपा,हाजी अब्दुल सलाम मुल्तानी,हाजी मुख्तियार अहमद,हाजी अब्दुल रहमान डायर,मोहम्मद सलीम काजी,साबिर हुसैन घोसी,हाजी रशीद मोहम्मद बागवान, मोहम्मद शमीम अंसारी,अब्दुल हमीद शेख,अब्दुल वाहिद शेख,मंच पर मौजूद रहे साथ ही मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप चीफ सदस्य सैय्यद कंवर अली अली शेख,हाजी निजामुद्दीन शेख, चेयरपर्सन शाहबुद्दीन शेख,वाइस चेयरपर्सन मोहम्मद अली मंसूरी,रफीक पठान,सेकेट्री हाजी अकरम छिपा, मोहम्मद उमर डायर,मोहम्मद आसिफ मेवाफरोश,हाजी मोहसिन अली मंसूरी,मोहम्मद शाहिद देशवाली,हाजी मोहम्मद रजा छिपा,अजहरुद्दीन शेख,मोहमद उमर नागौरी,हाजी असलम सिलावट,कय्यूम मोहम्मद सक्का,नफीस मुल्तानी,जावेद काजी,रिजवान बागवान,मोहम्मद यासीन घोसी, मुजीबुर्रहमान डायर,वसीम अंसारी,सहित पूरे मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप ने आने वाले सभी होनहारों का इस्तिकबाल किया । राजस्थान के अलग अलग जिले में होने वाले मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में से भीलवाड़ा जिला 507 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कर एक राजस्थान में हुए अब तक के मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह में इतिहास कायम किया हे मंच का संचालन मोहम्मद शरीफ नागौर ने किया अंत ने सभी मुस्लिम रॉयल्स ग्रुप के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES