शीतल निर्भीक
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगजनों के उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। दिव्यांग मुस्लिम के मुख से राम भजन सुनकर सीएम योगी ने उनकी पीठ थपथपाई।
दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल में शनिवार को गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिव्यांगजनों के उत्पादों की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। इस दौरान एक मुस्लिम दिव्यांग द्वारा लगाए स्टाल पर मुख्यमंत्री पहुंचे। वहां खड़े दिव्यांग ने मुख्यमंत्री से दो लाइन सुनाने की अनुरोध किया। उन्होंने हंसकर सहमति दी।
करीब 43 सेकंड में दिव्यांग ने पहले गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम: पूजा मूल मंत्र को सुनाया। इसी के साथ ही उन्होंने राम सिया राम गीत के बोल भी सुनाए। बोल सुनते ही सीएम योगी और पीछे खड़े सांसद रवि किशन मुस्कुराने लगे। योगी ने तालियां बजाते हुए बहुत सुंदर बोलते हुए दिव्यांग का अभिवादन किया और उनकी पीठ थपथपाते हुए उनका हौंसला बढ़ाया।
शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज की तरफ से आयोजित दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल का उद्घाटन किया। दिव्यांगजनों को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने में जुटी योगी सरकार की तरफ से ये एक प्रयास था।