भीलवाड़ा 2 मई / उप नगर पुर के मुस्लिम समाज से जुड़े कई लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम एक लिखित शिकायत देकर आरोप लगाया कि मुस्लिम समाज की प्रमुख संस्था अंजुमन कमेटी पुर के चुनाव तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाएं क्योंकि विगत 27 अप्रैल को 25-30 लोगों ने हम सलाह होकर गुपचुप तरीके से चुनाव संपन्न कर स्वयंभू सदर, सेक्रेटरी, नायब सदर और खजांची घोषित कर दिये जो अवैध है । जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि अंजुमन कमेटी पुर (भीलवाड़ा) एक रजिस्टर्ड संस्था है और कस्बे में मुस्लिम समाज की जनसंख्या 6500 के लगभग है, अंजुमन से जुड़े पूर्व पदाधिकारीयों ने किसी को सूचना दिए बिना गुपचुप तरीके से मीटिंग आयोजित कर स्वयं को पदाधिकारी घोषित कर दिया जिसके कारण मुस्लिम समाज में आक्रोश है, बताया गया कि अंजुमन कमेटी पुर समाज के सभी वर्ग का प्रतिनिधित्व करती है और चंद लोगों ने हम सलाह होकर संस्था पर कब्जा करने की नीयत से स्वयं को पदाधिकारी घोषित कर दिया जो कमेटी के आईने , दस्तूर के खिलाफ है, ज्ञापन में मांग की गई है कि कमेटी के विधान के अनुसार समाज के सभी वर्ग को सूचित कर चुनाव अधिकारी की देखरेख में वोटिंग के जरिए चुनाव संपन्न कराया जाएं , ज्ञापन में कहा गया है कि जिला कलेक्टर सहकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रार को आदेश प्रदान करें ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराए जा सकें ।
धांधली से घोषित किए गए सदर- जकिरुद्दीन रंगरेज, सेक्रेटरी- रफीक पठान, खजांची- जाबिर मंसूरी और नायब सदर- रफीक सिंधी को पद से तत्काल बर्खास्त करने की मांग की गई है ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अंजुमन कमेटी के पूर्व सदर रमजान सोरगर, इसाक सोरगर, मुख्तियार अली, मंजूर अहमद, गुलजार, इरफान, मोहम्मद हुसैन खान, मोहम्मद रफीक सहित लगभग 70 लोग उपस्थित थे ।