सरसों से भरी ट्राली पलटी
जयप्रकाश शर्मा
बनेड़ा, स्मार्ट हलचल- जयपुर कांकरोली स्टेट हाइवे न 12 पर स्थित कृषि मंडी के पास ढलान पर सरसों से भरी एक ट्रोली असंतुलित होकर के पलटी खा गई
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को चितौड़गढ़ से सरसो भरे दो ट्रैक्टर केकड़ी ऑयल के लिए जा रहे थे इस दौरान रविवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मेगा हाइवे पर स्थित कृषि मंडी के पास ढलान पर सामने की तरफ से एक वाहन के अचानक सामने आ जाने आने से ट्रेक्टर चालक द्वारा ब्रैक लगाने से ट्राली अंसतुलित होकर के सड़क किनारे की तरफ पलटी खा गई हादसे में ट्रेक्टर चालक बाल बाल बच गया