बानसूर| स्मार्ट हलचल|हरसौरा थाना क्षेत्र के माजरा अहीर गांव में सोमवार देर शाम आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई। बोलेरो और बाइक पर सवार बदमाशों के बीच पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। विवाद के दौरान बाइक सवार एक युवक ने फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस स्टैंड के पास दोनों गुट आमने-सामने आ गए थे। मारपीट के बीच अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण डर के मारे इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग के बाद बाइक सवार बदमाश धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही हरसौरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों गुटों के युवक फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी जनमेजा राम ने बताया कि मामले में अब तक सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों पक्षों की पहचान कर ली गई है और घटना को लेकर जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।













