Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दमेरा युवा भारत के अंतर-राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन छत्तीसगढ़...

मेरा युवा भारत के अंतर-राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ के युवाओं ने उदयपुर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर को जाना

उदयपुर। 14-01-2026

स्मार्ट हलचल| मेरा युवा भारत (MY Bharat), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित अंतर-राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन छत्तीसगढ़ राज्य से आए युवाओं को उदयपुर की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन धरोहर से परिचित कराया गया।कार्यक्रम के अंतर्गत दिन की शुरुआत जगदीश मंदिर के दर्शन से हुई, जहां प्रतिभागियों ने मंदिर की ऐतिहासिक महत्ता एवं राजस्थानी स्थापत्य कला को समझा। इसके पश्चात युवाओं को सिटी पैलेस का भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने मेवाड़ राजवंश की गौरवशाली विरासत, संस्कृति एवं ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी प्राप्त की।

 

दोपहर पश्चात युवाओं को उदयपुर के प्रसिद्ध हाथीपोल बाजार ले जाया गया, जहां उन्होंने स्थानीय हस्तशिल्प, पारंपरिक परिधान एवं राजस्थानी कला को नजदीक से देखा। इसके बाद अमराई घाट एवं गणगौर घाट का भ्रमण कराया गया, जहां प्रतिभागियों ने पिछोला झील की प्राकृतिक सुंदरता एवं उदयपुर के ऐतिहासिक परिवेश का अनुभव किया।

 

शाम के सत्र में प्रतिभागियों ने समोर बाग में आयोजित लोक धरोहर सांस्कृतिक कार्यक्रम में सहभागिता की। इस दौरान युवाओं ने राजस्थानी लोकनृत्य, लोकसंगीत एवं पारंपरिक कला का सजीव प्रदर्शन देखा, जिससे वे राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं से रूबरू हुए।

 

इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी शुभम पुर्बिया ने बताया कि अंतर-राज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को देश की विविध संस्कृति, परंपराओं एवं सामाजिक जीवन से जोड़ना, आपसी समन्वय एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को सुदृढ़ करना है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES