Homeभीलवाड़ाएन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

एन.एस.एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ समापन

स्मार्ट हलचल/शाहपुरा/राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में एन एस एस के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के ध्येय के अनुसार जीवन में लागू करने के संकल्प के साथ संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि द्वारका प्रसाद सीबीईओ शाहपुरा रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के अनुसार अनुशासन, आज्ञाकारी एवं सेवा हेतु समर्पण की भावना स्वयं में जागृत करने की महत्ता पर बोलते हुए छोटे-छोटे उदाहरण प्रस्तुत कर वॉलिंटियर्स को सद्मार्ग पर चलने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्राचार्य अनिल कुमार बघेरवाल ने एन एस एस की स्थापना के रोचक अंश प्रस्तुत किये। इससे पूर्व वार्ता सत्र में संविधान के मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूकता विषय पर वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ताकार अधिवक्ता ताज मोहम्मद ने भारतीय नागरिक के मौलिक अधिकार, देश के प्रति नागरिक के नैतिक कर्तव्य, शिक्षा का अधिकार अधिनियम व सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी से अवगत कराया। वार्ता के अंत में उप प्राचार्य अनिल कुमार बघेरवाल व कार्यक्रम अधिकारी इकरामुल हक अंसारी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया । कार्यक्रम के दौरान विशेष शिविर का संक्षिप्त प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी ने प्रस्तुत किया। साथ ही एन एस एस के सत्र पर्यंत होने वाली गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले तथा शिविर के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वॉलिंटियर्स को बेस्ट वॉलिंटियर्स के रूप में मोमेंटो प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिविर प्रभारी इकरामुल हक़ अंसारी ने किया व कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES