भीलवाड़ा । बागोर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग किशोरी की मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने दूसरे पक्ष पर अपहरण कर रेप करने के बाद हत्या करने का मामला दर्ज करवाया । पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की ओर मृतका का पोस्टमार्टम करवाया । सीओ सदर श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया की प्रारंभिक जांच पड़ताल में रेप की पुष्टि नही हुई है बाकी अपहरण और हत्या की वास्तविकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी । पुलिस के अनुसार नाबालिग किशोरी युवक के साथ उसके खेत पर रह रह रही थी । पुलिस ने बताया की मामला नाता प्रथा से जुड़ा है और नाता राशि को लेकर दोनो परिवारों के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा था । अभी पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है ।


