शाहपुरा@(किशन वैष्णव)नाबालिक लडकी के अपहरण व छेड़छाड़ का वांछित आरोपी को कोटड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कॉवट के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंचल मिश्रा एंव वृत्ताधिकारी वृत कोटडी प्रमोद कुमार शर्मा के सुपरविजन मे थानाधिकारी सुरेन्द्र सिह उप निरीक्षक पुलिस थाना कोटडी के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा नाबालिक लडकी का अपहरण कर छेडछाड के मामले मे फरार मुल्जिम कालुनाथ पिता लादुनाथ जाति कालबेलिया उम्र 25 साल निवासी रलायता थाना फुलियॉकला को प्रकरण संख्या 55/2024 धारा 363,366ए,354,384 भादस व 7/8 पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया।कार्यवाही में पुलिस टीम में सुरेन्द्र सिह उप निरीक्षक, कांस्टेबल देवनारायण,हेमन्त, महेन्द्र शामिल रहे।