भीलवाड़ा । भीलवाडा पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए नाबालिग बालिका का अपहरण कर गैंगरेप करने के मुख्य आरोपी सहित 2 लोगो को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी ईरफान पठान व शादाब हुसैन को गिरफ्तार किया है । एसपी राजन दुष्यंत ने बताया की घटना की गंभीरता को देखते हुए विमल सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व श्याम सुन्दर वृताधिकारी सदर के सुपरविजन में उगमाराम थानाधिकारी थाना सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। दिनांक 17.08.24 प्रार्थी ने थाना सदर पर रिपोर्ट दी कि 15-08-2024 को अभियुक्त इरफान निवासी जवाहर नगर, भीलवाड़ा व उसका एक अन्य साथी मोटरसाईकिल पर सवार होकर मेरी भतीजी को बहला फुसलाकर ले गये। इरफान व उसके परिवारजन ने पिडीता को बंधक बना लिया और अभियुक्त इरफान ने पिडीता की इच्छा के विरूद्ध जबरन उसके साथ बलात्कार किया । मामले की जांच शुरू की ओर श्यामसुन्दर आरपीएस, वृत्ताधिकारी सदर व गठित टीम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना के आधार पर मानवीय एंव तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर आरोपी इरफान पठान एवं शादाब हुसैन को गिरफ्तार किया गया।