शाहपुरा(किशन वैष्णव)एक पिता की नाबालिक बेटी 24 दिन से लापता है उसका कोई भी सुराख नही लग रहा है जब परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दी तब भी 24 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं आखिरकार परिजनों पर क्या बीत रही होगी एक नाबालिक बच्ची लापता है।जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक लड़की पिछले करीब 24 दिन से लापता है परिजनों द्वारा पुलिस में रिपोर्ट देने के बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही नही कर लीपापोती करने का गंभीर आरोप लगाते हुए परिजनों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य के नाम ज्ञापन सौंपा और जल्द कार्यवाही कर नाबालिक लड़की बरामद करने की मांग की गई।नाबालिक लड़की के परिजनों और ग्रामीणों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश आर्य को दी शिकायत में बताया की 14 नवंबर को सायं 9.00 बजे नाबालिक पुत्री घर पर ही थी।उसक पिता उस समय बाड़े में भेडो के पास थे एवं नाबालिक का भाई और भाभी पास में चल रहे जागरण में गए हुऐ थे।देर रात जब पिता घर पहुंचा तो घर पर नाबालिक लड़की नही थी परिजनों ने गांव मे सगे सम्बंधियों व रिस्तेदारी में सब जगह तलाश कर लिया लेकिन नाबालिक लड़की का पता नहीं चला।जिसके बाद 15 नवंबर को फुलियाकंला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई लेकिन थाना फुलियाकला द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई।नाबालिक के परिजनों ने शंका के आधार पर कालू नामक लड़के के नंबर भी पुलिस को दिए लेकिन बीस दिवस बीत जाने के बाद भी नाबालिक का पता लगाने में पुलिस नाकामयाब साबित हुई।परिजनों का आरोप है की थाना फुलियाकंला के पुलिस कर्मीय द्वारा अभी तक नाबालिक लड़की की तलाश नहीं की गई न ही कालू नामक व्यक्ति से इस सम्बंध में किसी प्रकार की तप्तीश की गई।परिजनों ने शिकायत में बताया नाबालिक लड़की उन्हें डर है की नाबालिक लड़की का अपहरण कर उसके साथ कोई भी हादसा ना हो जाए।परिजनों द्वारा शिकायत में कालू नामक व्यक्ति पर अपहरण करन की आशंका जताई है।और बताया की अभियुक्त प्रभावशाली होने के कारण पुलिस द्वारा प्रकरण में लिपापोती कर कार्यवाही नहीं की जा रही है।नाबालिक लड़की के परिजनों द्वारा अतिरिक्त पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य से न्याय की गुहार लगाते हुए बताया की न्यायहित में अभियुक्त के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही कर मेरी नाबालिग पुत्री को बरामद किया जाए।शिकायत में परिजनों ने बताया की अभियुक्त कालू इससे पूर्व भी गांव में 2 लड़कियों को भगाकर ले गया