अविनाश चंदेल
बदनोर। उपखण्ड के गिरधरपुरा पंचायत राजकीय प्राथमिक विद्यालय झालरी बाण में शनिवार कों नो बैग डे पर शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार नशा मुक्ति के संबंध में संस्था प्रधान कूका काठात ने बच्चों को शपथ दिलाकर नशा नही करने हेतु प्रेरित किया। काठात ने विद्यार्थियों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए तम्बाकू और नशीले पदार्थों के होने वाले दुष्परिणाम की नशा मुक्ति पोस्टर के माध्यम से जानकारी प्रदान कर होने वाले दुष्प्रभावों से अवगत करवाया। ओर अपने परिचितों, मित्रों, परिजनों को नशा नही करने प्रेरित करने को कहा गया। सभी विद्यार्थियों ने अपने जीवन में कभी भी नशा नही करने की शपथ ग्रहण की।