Homeभीलवाड़ाबैंक से पैंशन राशि लेने गया बुजुर्ग घर नहीं लौटा, कोठारी नदी...

बैंक से पैंशन राशि लेने गया बुजुर्ग घर नहीं लौटा, कोठारी नदी में तैरती मिली लाश, फैली सनसनी,पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का करवाया पोस्टमार्टम

पुनित चपलोत

भीलवाड़ा । आदर्शनगर के एक बुजुर्ग की बुधवार सुबह सांगानेर में तेजाजी चौक के नजदीक कोठारी नदी में लाश तैरती हुई मिली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बता दें कि यह बुजुर्ग तीन दिन पहले बैंक से पेंशन राशि निकलवाने के लिए घर से गया था। सुभाषनगर थाने के एएसआई राजेंद्र पाल ने बताया कि बुधवार सुबह करीब थाना क्षेत्र के सांगानेर में तेजाजी चौक के पास कोठारी नदी में लोगों ने एक बुजुर्ग की लाश तैरती हुई देखी। लाश की खबर कस्बे में फैल गई। लोग मौके पर जमा हो गये। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों की मदद से शव को नदी से निकलवाया। मृतक की पहचान भीमगंज थाने के आदर्शनगर निवासी शंकर लाल 73 पुत्र गणेश प्रजापत के रूप में कर ली गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि शंकर प्रजापत तीन दिन पहले पेंशन राशि निकलवाने के लिए घर से बैंक गये थे, जो लौटकर नहीं आये। शंकर की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला तो मंगलवार को भीमगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई। थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से लाश का पोस्टमार्टम करवाया । उधर, बताया जा रहा है कि कमजोर दीमागी हालत के चलते शंकर लाल रास्ता भटककर सांगानेर पहुंच गये। उन्हें एक दिन पहले तेजाजी चौक में चबूतरे पर बैठे हुये लोगों ने देखा था। पुलिस मौत के कारणों की जांच कर रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES