राजेश कोठारी
करेड़ा। थाना क्षेत्र के बागजणा के पास खारी नदी में नहाने गया एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई । थानाधिकारी अर्जुन लाल गुर्जर ने बताया कि पीटूं पिता भंवर लाल भील 32 निवासी वागड़ थाना रायपुर जो खाकरिया खेडा में मजदूरी करते हुए यही रहता था जो रविवार सुबह खारी नदी में नहाने गया जहां ज्यादा गहराई मे चले जाने से वापस बाहर नहीं आया तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीलवाड़ा से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया जिन्होंने अथक प्रयास करते हुए नदी में से शव को ढूंढ कर बाहर निकाला । बताया जाता है कि शव चट्टानों के बीच फस जाने से टीम को समय लगा । शव को करेड़ा चिकित्सालय लाया गया जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।