रोपां:- 24 अक्टूबर पारोली थाना क्षेत्र में नाड़ी में एक व्यक्ति की पानी में तैरती लाश मिली। पारोली थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया कि गुरुवार को सूचना मिली कि पारोली से रोपां रोड़ पर मीणा के मकान के पास नाड़ी में एक व्यक्ति की लाश पानी में तैरने की सूचना पर एएसआई गोपाललाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचें। लाश को पानी से निकालकर शिनाख्त की गई। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक का नाम सीताराम भांड पुत्र मदनलाल भांड उम्र 30 वर्ष निवासी खवास थाना केकड़ी ज्ञात हुआ। परिजनों को सूचित करने हेतु थाना केकड़ी पर सूचना दी। मृतक की लाश को पंडेर चिकित्सालय मे पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सोपा ।


