करेड़ा। राजेश कोठारी
अवैध खनन के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत् पुलिस ने नदी से अवैध बजरी भरते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया। थानाधिकारी पूरण मल ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ अभियान के तहत गस्त के दौरान तगरिया के पास खारी नदी में अवैध रूप से ट्रेक्टर ट्राली में बजरी भरी जा रही थी जिस पर टैक्टर ट्राली को जप्त कर पुलिस थाना लाया गया व माइनिंग विभाग को सूचना दी गई ।













