मुकेश खटीक
मंगरोप।मंगरोप थाना क्षेत्र के कल्याणपूरा गांव की एक नाड़ी में डूबने से दो बालकों की मौत हों गई।जानकारी के अनुसार कल्याणपुरा गांव में रेबारी समाज में शादी समारोह था।इसी दौरान गांव के बाहर कल्ला जी बावजी के पास स्थित नाड़ी में दो बालक नहाने चले गए।नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए जहां डूबने से उनकी मौत हों गई।शाम कों मवेशी चराकर घर लौट रही महिला नें नाड़ी के किनारे पर कपड़े देखें और दूसरे किनारे पर बच्चों की बॉडी तैरते हुए देखी महिला द्वारा हल्ला मचाने के बाद बच्चों की तलाश कर रहे परिजन एवं ग्रामीण वहां पहुंचे और दोनों बालकों कों बाहर निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए जहां डॉक्टर नें दोनों कों मृत घोषित कर दिया।गांव में लोग बारात ले जाने की तैयारियां कर रहे थे अचानक हुई घटना से शादी का माहौल मातम में बदल गया।सुचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची।पुलिस नें बताया की नाड़ी में डूबने से हार्दिक रेबारी(8) व सोनू रेबारी(8) की मौत हों गई।दोनों बालक अपने परिजनों के साथ गांव में शादी समारोह में आए थे।दोनों का यहां ननिहाल बताया जा रहा है।दोनों परिवारों में बच्चे इकलौती संतान थे।दोनों शवों कों परिजन अपने अपने गांव ले गए जहां सुबह उनका अन्तिम संस्कार किया जायेगा।परिजनों नें पुलिस कार्यवाही से इंकार कर दिया है।