राजेश कोठारी
करेड़ा। उप खंड क्षेत्र के सेणूदा ग्राम पंचायत के रोजडो का बाडिया गांव में नाडी के गल्ला लग गया।
जानकारी के अनुसार रोजडो का बाडिया गांव में विधालय के पास धर्म नाडी में गुरुवार सुबह अचानक गल्ला लग जाने नाडी का पानी खेतों में चला गया जिससे फसलों को नुक़सान होने की सम्भावना है वहीं लोगों को पता चला तो मौके पर जाकर पानी को रोकने की काफी कोशिश की मगर बहाव तेज होने के कारण पानी को नहीं रोक सके। इधर सूचना पर तहसीलदार सोहनलाल शर्मा ने पटवारी को मौके पर भेजा जहां मौका मुआयना कर विधालय के बच्चों को नाडी के पास नहीं जाने की हिदायत दी ।