Homeभरतपुरयादें माता जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया निकाली भव्य कलश यात्रा

यादें माता जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया निकाली भव्य कलश यात्रा

यादें माता जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया निकाली भव्य कलश यात्रा।

महेंद्र कुमार सैनी

स्मार्ट हलचल/नगर फोर्ट दूनी क्षेत्र के घाड़ कस्बे में रविवार को प्रजापति समाज द्वारा तालाब पाल पर स्थित यादें माता मन्दिर पर यादें माता जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी देवली उनियारा से पार्टी प्रत्याशी रहे विजय सिंह बैंसला , पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान पप्पू लाल प्रजापत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।
बीजेपी नेता विजय सिंह बैंसला एवं बाहर से पधारने वाले गणमान्य लोगों का क्षेत्र के प्रजापति समाज समिति द्वारा सांफा बंधवाकर माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया ।
खेड़ेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा का जुलूस रवाना होकर मुख्य बाजार से होता हुआ तालाब की पाल पर यादें माता मन्दिर पंहुच कर एक सभा में परिवर्तन हुआ ।
बीजेपी नेता विजय सिंह बैंसला ने यादें माता मन्दिर पर माता का दर्शन कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की, एवं समाज के लोगों को संबोधित भी किया ।
समाज द्वारा प्रजापति समाज के लिए भी एक बोर्ड बनाने के लिए सरकार से निवेदन करने के लिए कहा तो बीजेपी नेता विजय सिंह बैंसला ने अपनी संतानों को मोबाइल नहीं शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए वह विशेषकर लड़कियों को तो ज्यादा से ज्यादा बेहतर शिक्षा दिलाने का प्रयास किया जाना चाहिए तब ही समाज का भला हो सकता हैं ।
जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक बोर्ड बनाने का कोई मतलब सिद्ध नहीं होगा ।
इस मौके पर प्रजापति समाज के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल प्रजापत ,पूर्व राज्य मंत्री राजस्थान सरकार पप्पू लाल प्रजापत, पूर्व उपप्रधान रमेश भारद्वाज देशराज मीणा कोटड़ा ने भी अपने विचार रखे ।
इस मौके पर अजमेर जिला अध्यक्ष प्रजापत समाज दुर्गालाल प्रजापत,टोंक ज़िला अध्यक्ष रोडूलाल प्रजापत, रामावतार प्रजापत कोटड़ा, रमेश कुमार प्रजापत घाड़, देवलाल गुज़र अध्यक्ष क्रय विक्रय सहकारी समिति देवली, वेद प्रकाश गुज़र,अमरजीत नागर नासिरदा,एडवकेट लक्षमी नारायण गुज़र,पूर्व सरपंच सोजिलाल मीणा,पंचायत समिति सदस्य दिलीप कुमार बैरवा,प्रजापति समाज समिति के सभी सदस्यों सहित अनेक गणमान्य नागरिक सभा में उपस्थित रहे ।
मंच का संचालन गिरिराज प्रजापत द्वारा किया गया ।
इस मौके पर समाज के दानदाताओं द्वारा भोजन की माकूल व्यवस्था का प्रबंध किया गया था ,समाज के चार पांच हजार इक्कठे होने का अनुमान है ।

बैंसला ने जब पूछा लड़कियों से आर एस कोन बनना चाहती हैं?
बैठी हुई भीड़ में अंकिता प्रजापत ने तुरंत जवाब दिया में बनूगी आर एस, बैंसला द्वारा बच्ची को आशीर्वाद दिया और कहा तुम्हें जरूर सफ़लता मिलेगी ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES